पहली घटना : बीज व्यवसायी से कार सवार बदमाश 25 हजार लूटकर हुए फरार
परसपुर, गोंडा : थाना क्षेत्र परसपुर में खाकी की हनक कमजोर होने के चलते महीने भर में सरेआम अलग अलग हुए लूट की वारदात से लोग दहशत में है। परसपुर क्षेत्र के भौरीगंज मार्ग पर मधईपुर कुर्मी के एक सरकारी स्कूल के समीप सोमवार की शाम को कार सवार बदमाशों ने बीज व्यवसायी से पच्चीस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अकौनी निवासी बोलेरो चालक अजय मिश्रा आनन्द के साथ धान बीज सप्लाई के लिये निकले। तभी मधईपुर कर्मी सरकारी स्कूल के समीप लाल रंग कार सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक करके बीज व्यवसायी की गाड़ी रोकवा लिया। और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़, दोनों की पिटाई करके 25 हजार रुपए, चाबी, मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। कार का पता लग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी रही है।
दूसरी घटना : दोहरी जीत थाना उमरी बेगमगंज का मामला परसपुर में हुई लूट छिनैती की वारदात
25 मई को सोने की लॉकेट लूट छिनैती की हुई वारदात
नगर पंचायत परसपुर के आटा में करनैलगंज मार्ग पर 25 मई की शाम को रुककर बच्चों के लिये चप्पल खरीद रहे दम्पप्ति से मोती की माला, सोने की लाकेट छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। ग्राम डोहरी जीत थाना उमरी बेगमगंज निवासी अजय ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि अपनी पत्नी राधा के साथ ससुराल ग्राम चकरौत जा रहा था। इसी बीच आटा में रुककर बच्चों का चप्पल खरीदने लगा। तभी तकरीबन सात आठ बजे बाइक सवार तीन व्यक्ति पहुंचे और एक व्यक्ति उसकी पत्नी के गले से सोने का लॉकेट, मोती माला लूटकर लुटेरे भाग निकले। तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला ने पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की।
तीसरी घटना : राजपुर परसपुर का मामला
7 जून की शाम को तमंचा दिखाकर बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार बदमाश लाखों रुपये के आभूषण लूटकर फरार : ग्राम चरसडी भौरीगंज मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाश सर्राफा व्यवसायी को तमंचा दिखाकर लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गये। परसपुर कस्बा के वार्ड नम्बर तीन राजपुर के निवासी राजन कुमार सोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि चरसडी चौराहा स्थित मदनलाल ज्वैलर्स नामक दुकान बंद करके तकरीबन सात आठ बजे अपने पिता के साथ बाइक से घर के लिये निकले थे तभी चरसडी भौरीगंज मार्ग पर थोड़ी दूर पहुंचे ही थे की बिना नम्बर प्लेट सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक करके रास्ता पूँछने लगे। और उसके आगे बाइक लगाकर तमंचा दिखाकर उसके पिता से पिट्ट बैग में रखा सोने की दो जोड़ी झुमकी, माला, 15 ग्राम सोने का ओम डिब्बा छीनकर भौरीगंज की तरफ भाग निकले ।
चौथी घटना : सरकारी स्कूल में चोरी के मामले में घटना के 26 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : ग्राम बसन्तपुर के एक सरकारी विद्यालय में चोरी के मामले में प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर घटना के 26 दिन बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया है कि उसके विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध एलसीडी का महंगा प्रोजेक्ट यूपीएस, मध्यान्ह भोजन के राशन गेंहू चावल अज्ञात चोर उठा ले गये। 14 मई को विद्यालय खुलने पर चोरी प्रकरण की उसे जानकारी हुई। इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।