जिला मिर्जापुर
Trending

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,

1 -थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार –
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.02.2023 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री का घर से स्कूल न पहुँचना व स्कूल से बापस घर न आने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-19/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 10.02.2023 को उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना अदलहाट पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मनिराम विश्वकर्मा निवासी परसिया रूपौधा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-19/2023 धारा 363,366,376(3) भादवि , ¾(2) पॉक्सो एक्ट व 3(v)2 SC/ST एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2-थाना कछवा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-13/2023 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः10.02.2023 को निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव थाना कछवा मय पुलिस बल द्वारा थाना कछवा क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1.राहुल उर्फ हर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी बजहा थाना कछवा जनपद मीरजापुर 2. नन्हकू यादव पुत्र छागुर निवासी छतेरी मानापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-10
थाना कछवां-02
थाना पड़री-02
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-04
थाना अदलहाट-03
थाना अहरौरा-02

ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे

Related Articles

Back to top button