GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : महिला से की बदसलूकी, जान से मारने की धमकी देकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा दर्ज किया

परसपुर (गोण्डा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने परसपुर थाने पर तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जब वह अपने सहन दरवाजे पर गाय को रोटी खिला रही थी तभी गांव के ही एक युवक ने आकर उसका हाथ पकड़कर जबरन खींच लिया। जब युवती ने शोर मचाया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर ग्राम विजई पुरवा गजसिंहपुर निवासी अमरनाथ सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।