नीरज मिश्रा
लखनऊ पारा क्षेत्र मे चोरो का आतंक जारी बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालु की चोर उड़ा ले गए मोटर साइकिल।*
बीते दिन फ़ौजी के घर मे ताला तोड़ कर चोरो ने बोला था धावा
लखनऊ राजधानी के पारा थाना के प्राचीन बुधेश्वर मन्दिर मे दर्शन करने आय श्रद्धांलु सुनील कुमार की मोटर साइकिल दिन दिहाड़े उड़ा ले गए चोर।पारा पुलिस चोरो पर नही लगा पा रही अंकुश
सुनील कुमार ने बताया की आज दिनांक 02/02/2025 दिन रविवार को दोपहर मे भगवान भोले बाबा के दर्शन करने आये थे और बेटे के लिए लड़की भी देखने आये थे बताया की जब दर्शन करके वापस आये तो देखा की हमारी मोटर साइकिल गायब हो गई आस पास देखा तो कही भी मोटर साइकिल नहीं दिखीआय दिन मन्दिर के पास चोरी होती रहती हैं अखिर चोर इतने सक्रिय कैसे क्या पारा पुलिस का डर चोरो मे नहीं हैं।क्या जो cctv कैमरे लगाए गए मात्र शोभा के लिए लगाए गए* हैं।
अब देखना हैं की आखिर मोटर साइकिल चोर कब पकड़ा जायगा।*
पारा पुलिस चोरो को पकड़ने मे नाकाम अवैध कटान और अवैध खनन मे मस्त पारा पुलिस