GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : चौपाल में शिकायत होने पर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिव्यांग को दिलाई ट्राई साइकिल

गोंडा : जनपद गोंडा के विकासखण्ड रुपईडीह गांव में चौपाल का आयोजन सहजनवां में किया गया था, जिसमें चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत सहजनवां के निवासी श्री लाल बाबू पुत्र श्री मन्टू ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वह दिव्यांग है और उन्हें ट्राईसाइकिल अभी तक नही प्राप्त हुई है उनको आने जाने में बहुत समस्या होती है। जिसको जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस व्यक्ति को तत्काल ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अवगत करायें। गांव की समस्या, गांव में समाधान, बताना ये है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के उपरांत ही उपरोक्त व्यक्ति को जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी के द्वारा दूसरे ही दिन दिव्यांग श्री लाल बाबू जी के घर जाकर ट्राईसाइकिल उन्हें दी गई। ट्राईसाइकिल पाते ही दिव्यांग के चेहरे पर आई मुस्कान और डीएम नेहा शर्मा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button