पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रोटरी क्लब विन्ध्याचल की तरफ से रक्षाबन्धन पर्व पर नगर क्षेत्र में महिलाओं एवं बहनों की यात्रा हेतु दो दिवसीय निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा का हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ
आज दिनांकः 30.08.2023 को रक्षाबन्धन पर्व के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब विन्ध्याचल की तरफ से नगर क्षेत्र में महिलाओं एवं बहनों की यात्रा हेतु 02 दिवसीय निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा का बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम रोटरी क्लब विन्ध्याचल की तरफ से बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को बुके, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया । निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा हेतु नगर क्षेत्र में कुल 25 ई-रिक्शा संचालित किये गये है जो रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर आने जाने वाली महिलाओं(माताओं एवं बहनों) को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे । जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर महिलाओं(माताओं एवं बहनों) की यात्रा हेतु दो दिवसीय रोडवेज बस निःशुक्ल सेवा प्रदान की जा रही है वहीं दूसरी तरफ एक अच्छी पहल करते हुए रोटरी क्लब विन्ध्याचल, मीरजापुर द्वारा नगर क्षेत्र में दो दिवसीय निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा भी संचालित की गयी है । उक्त सराहनीय पहल का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्वागत करते हुए प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सह मण्डलाध्यक्ष आशीष मेहरोत्रा, रोटरी क्लब विन्ध्याचल के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार सहित अन्य पदाधिकारीगण, एआरएम रोडवेज मीरजापुर एस.के.सेठ अपने अन्य पदाधिकारियों सहित तथा नगर क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश