गोंडा : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विद्यालय में आयोजित किया गया सुंदरकांड का पाठ







परसपुर गोंडा : विकासखंड परसपुर क्षेत्र अंतर्गत बेनी माधव जंगबहादुर इंटर कालेज में विद्यालय के प्रबंधक बृजेश सिंह व प्रधानाचार्य दिनेश सिंह के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्रीरामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया । तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अपनी खुशी का इजहार करते हुए भोर पहर से रामाधुन एवं तुलसीकृत श्रीरामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड पाठ व आरती भजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक बृजेश सिंह,प्रधानाचार्य दिनेश सिंह , राम सिंह,अरविंद सिंह,अनिरुद्ध तिवारी,प्रिंस,बृज कुमार,नीरज सिंह , विपिन सिंह सभासद, प्रीतम सिंह रजनीश,रोहित यादव,साधू बलई,स्वामी दयाल मौर्य,सुकई मौर्य समेत विद्यालय की छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।