गोंडा : परसपुर की होनहार सुकन्या वर्मा ने UGC नेट में 73वीं रैंक पाई, IIT दिल्ली से रिसर्च का मिला कॉललेटर



परसपुर (गोण्डा)। नगर पंचायत परसपुर की प्रतिभाशाली बेटी सुकन्या वर्मा ने अपनी काबिलियत, कठिन परिश्रम और निरंतर लगन से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। सुकन्या ने UGC नेट (केमिकल साइंस) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 73वीं रैंक प्राप्त की है, जिससे यह साबित होता है कि छोटे कस्बों और गांवों की बेटियां भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं। सुकन्या, नगर पंचायत परसपुर निवासी तिलकराम वर्मा (प्रधानाध्यापक, कंपोजिट विद्यालय पुरैना) और विजय लक्ष्मी (शिक्षामित्र, कंपोजिट विद्यालय परसपुर) की पुत्री हैं। बचपन से ही पढ़ाई के प्रति उनका रुझान गहरा था और घर में मिले शिक्षा के माहौल ने उनकी प्रतिभा को नई दिशा दी। सुकन्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज से पूरी की, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं उन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कीं। इसके बाद महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय, परसपुर से बीएससी और बीएड तथा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोण्डा से एमएससी (रसायन विज्ञान) प्रथम श्रेणी में पास किया। सफलता के पीछे का कारण बताते हुए सुकन्या ने कहा कि उन्होंने इस उपलब्धि को अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर हासिल किया है। सबसे विशेष बात यह है कि उन्हें प्रतिष्ठित संस्थान IIT दिल्ली से पीएचडी (केमिकल साइंस) के लिए रिसर्च कॉल लेटर भी प्राप्त हो चुका है, जिससे उनके उज्ज्वल भविष्य की राह और स्पष्ट हो गई है।

सुकन्या की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है। इंद्र प्रताप सिंह, नंद कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, राजीव दूबे, महेश चंद्र त्रिपाठी, रामकुमार सोनी (पूर्व प्रधान), शिव शंकर सोनी, रोहित पांडेय समेत अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें दिल से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । सुकन्या की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे परसपुर क्षेत्र और जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि अगर समर्पण और मेहनत सच्चे दिल से की जाए, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। सुकन्या जैसी होनहार बेटियां आज की युवा पीढ़ी के लिए आशा की किरण और उदाहरण बनकर उभर रही हैं।



