GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : किसानों की एकजुटता के आगे झुका चीनी मिल प्रबंधन, 10 करोड़ के भुगतान का वादा

गोंडा : जनपद गोंडा में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बजाज चीनी मिल कुंदरखी के यूनिट हेड पी.एन. सिंह, एन.के. शुक्ला और अवध केसरी सेना के पदाधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। इस बैठक में किसानों के बकाया भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक के दौरान अवध केसरी सेना ने किसानों की समस्याओं पर जोर देते हुए चीनी मिल प्रबंधन से पिछले पेराई सत्र का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की। सेना ने शनिवार से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, जिसे लेकर प्रबंधन दबाव में आ गया। अंततः बजाज चीनी मिल प्रबंधन ने 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वादा किया।

यूनिट हेड पी.एन. सिंह ने बताया कि साढ़े 5 करोड़ रुपये शुक्रवार शाम 5 बजे तक किसानों के खातों में भेज दिए जाएंगे, जबकि साढ़े 4 करोड़ रुपये का भुगतान बुधवार को किया जाएगा। इसके अलावा शेष 60 करोड़ रुपये का भुगतान दिसंबर के अंत तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बैठक के दौरान चीनी मिल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसानों का पैसा समय पर नहीं दिया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसानों की एकजुटता के आगे झुकते हुए प्रबंधन ने तत्काल भुगतान का ऐलान किया, जिससे किसानों में संतोष का माहौल देखा गया। इस बैठक में अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह, राघवेंद्र सिंह, नील ठाकुर, अमित मिश्र, संतोष सिंह और सूरज उपाध्याय मौजूद रहे। सेना के निर्णय के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया ।

Related Articles

Back to top button