
गोण्डा : जनपद गोंडा के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश पाण्डेय का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से अधिवक्ता समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई। रवि प्रकाश पाण्डेय कई फौजदारी संघ के अध्यक्ष व श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश पांडेय ने गोंडा में बढ़ रहे भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ा था । बताया जा रहा है कि कल ह्रदयगति रुकने के बाद उन्हें लखनऊ स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन डाक्टर के तमाम प्रयासों के बावजूद भी उन्हें बचाया न जा सका । और आज उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से अधिवक्ता समाज आहत है। जिले में शोक की लहर व्याप्त है।