उत्तरप्रदेश

गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से 2012 और 2017 में विधायक रहे सुभाष पासी योगी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से ठगी मामले में मुंबई से गिरफ्तार

गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवेगंज मोहल्ला निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि गाजीपुर निवासी पूर्व विधायक सुभाष पासी मुंबई शहर के जूहू चर्च बलराज सहनी रोड नंबर तीन पेटला प्लाट नंबर 658 में रहता है। पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए प्रकाश की सुभाष और उसकी पत्नी रीना से मुलाकात हुई थी। उन्हें बताया गया कि सुभाष प्रॉपर्टी का काम करता है। मुंबई के आराम नगर में फ्लैट होने की बात कहते हुए उन्हें ढाई करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर दिया गया। इस पर प्रकाश चंद्र उन्हें वेटगंज में रुचि गोयल के पास ले गया। रुचि नितिन अग्रवाल की बहन हैं। यहां पर कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने 49 लाख रुपये की चेक सुभाष और उसकी पत्नी रीना दी। रीना ने चेक अपने अकाउंट में लगा रुपये निकाल लिए। कुछ दिन बाद फ्लैट के फर्जी कागज थमा दिए, फ्लैट भी नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button