उत्तरप्रदेशगोंडानवाबगंज गोण्डाबैजलपुर
Trending

थाना नवाबगंज क्षेत्र के स्थिति ग्राम बैजलपुर मे सब इंस्पेक्टर श्रीमती अंतिमा सिंह के द्वारा महिला सशक्तिकरण की कार्य शाला आयोजित की…..04.10.2025

जनपद गोण्डा के थाना नवाबगंज क्षेत्र में स्थित ग्राम बैजलपुर में सब इंस्पेक्टर श्रीमती अंतिमा सिंह के द्वारा, महिलाओ के लिए शासन की नीति,रीति, न्याय नियम, एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोण्डा महोदय के मार्गदर्शन में

एवं दिशा निर्देशन में सम्पन्न कराया गया
जिसमें बैजलपुर के युवा समाजसेवी श्री प्रज्वल कुमार पाण्डेय श्री गंगा शरण पाण्डेय, श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय के अथक सहयोग एवं सहभागिता के कारण यह महिला पुलिस कार्यशाला संपन्न हुआ जिसमें महिलाओं को गुड टच बैड टच तथा बदमाशों से बचाव के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया में थाना नवाबगंज से पधारे महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उनका आत्मरक्षा के सभी गुण सिखाये गए और महिलाओं को यह भी प्रशिक्षण दिया गया और कहा की आज के युग में हर महिला के पास फोन सुविधा है, वोह फोन से वीडियो भी बना सकती है

और कहा कि किन-किन परिस्थितियों में कब-कब 112 नंबर या महिला हेल्पलाइन पर कॉल करके भी सूचना दी जा सकती है और महिला थाना प्रभारी नें बताया की आपके द्वारा मुख्यमंत्री महिला हेल्पलाइन पर भी इसकी सूचना प्रदान की जा सकती है जिससे आपको तुरंत और तुरंत ही पुलिस सहायता प्राप्त हो सकेगी


इसके लिए सरकार वचनबद्ध है और श्रीमान योगी की सरकार पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम से आपके द्वार पहुंचने का एक अच्छा माध्यम है जो महिलाओं को सशक्त करते हुए समाज में आधी आबादी को एक नई ऊर्जा के साथ समाज में ही बराबरी से जीने का हक, अधिकार और अपने आप को आपने हक़ को समझने का तथा अपने आप को किसी भी मुसीबत से बचाने का प्रयास करने के क्रम में यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें ग्राम सभा के सभी मजरों के लगभग सैंकड़ो महिलाओं ने इसमें सहभागिता किया और गुण सीखें तथा महिला थाना si अंतिमा सिंह ने बताया कि इन दिनों और आने वाले दिनों में जो महिलाओं को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो आत्मसम्मान और आत्मरक्षा, स्वयं तथा परिवार की रक्षा के लिए अपने आप को कैसे बचाना है इसके गुण सिखाए जाएंगे और आप शशक्त तथा स्वावलंबी कैसे बनना है यह भी बताया जाएगा तथा प्रशिक्षण दिया जायेगा और महिला थाना अध्यक्ष ने कहा की आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है और पुरुषों से आपकी बराबरी 100% तक की है आप किसी से डरने की जरुरत नहीं है आप अपने हक्क के लिए जीते हैं और समाज रहते हैं इस आशय के साथ आप पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने में अपने आप को सक्षम करें इसमें प्रशासन आपकी हर तरह से मदद और सहायता करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगा आप अपने आप को मुख्य धरातल पर मुख्य धारा में लाने की प्रयास करिए आप डरें नहीं हर परिस्थिति में आप सक्षम है आप किसी से कमजोर नहीं है आप स्वावलंबी हैं और अपने बल पर जीते हैं आपसे ही समाज का निर्माण हुआ है यही सब कार्यक्रम में यह SHO/ महिला थाना सब इंस्पेक्टर अंतिमा सिंह के द्वारा अपने थाना क्षेत्र के ग्राम सभा में बैजलपुर में तथा तथा बैजलपुर ग्राम सभा में ही स्थिति इंटर कॉलेज पंडित बृजभूषण मिश्रा स्मारक इंटर कॉलेज में भी प्रधानाध्यापक /अध्यापक श्री शशिभूषण पाण्डेय एवं फनीश मणि त्रिपाठी के सहयोग से, कॉलेज की लड़कियों को उनके गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया और अपनी आत्मरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए महिला दरोगा के द्वारा एक नई सीख दी गई जिसको ग्रामीणों के द्वारा बहुत धैर्य से सुना और सीखा और अंत में महिला दरोगा द्वारा अपने आशीर्वचन के द्वारा के उन को अल्प प्रशिक्षण दिया जिस क्रम में बैजलपुरमें महिलाओं के साथ साथ वहां के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे उसमें श्री गंगाशरण पाण्डेय,हरिओम पांडे, ऋषभ पाण्डेय,श्री राजेंद्र पाण्डेय, श्री अमूल पाण्डेय,श्री हरिशंकर पाण्डेय, श्री सूरज पाण्डेय, श्री राम फेरे नाइ, जगदम्बा प्रसाद विश्वकर्मा, श्री अजय पाण्डेय उर्फ़ गुठई भाई,श्री प्रमोद कुमार पांडे,श्री गंगा शरण पांडे,श्री बबलू पाण्डेय, क्षितिज पांडे पंकज कुमार पांडे श्री अवनी कुमार पाण्डेय एवं बैजलपुर लोकवाणी केंद्र संचालक श्री सुनील कुमार पाण्डेय,श्री ठाकुर प्रसाद पांडे,श्री राम मूरत पाण्डेय श्री राजकुमार मिश्रा, श्री प्रभाकर पाण्डेय, श्री राम बहादुर पाण्डेय,श्री कुश कुमार पांडे,पंडित श्री लव जी महराज,श्री रामसागर पांडे श्री राम अमृत पांडे एवं, प्रधान श्री इंद्र भूषण पाठक अपने समस्त बैजलपुर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे जिसमें लगभग सैकड़ोकी संख्या में मातृ शक्ति, एवं बैजलपुर ग्राम सभा की सैकड़ो महिलाओं ने सहभागिता की और श्रीमान थाना अध्यक्ष के वचनों को सुनकर के अपने आप को गौरव आनंद महसूस किया और खुशी व्यक्त की और कहा की आज की नारी सक्ति अबला नहीं सबला है और आपने अधिकारों को समझती है, और सबला होने के कारण कहीं भी आप कमजोर नहीं है इसका भी उदाहरण पेश किया और महिलाओं में जागरूकता का जोश भर दिया,
Https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button