GONDAअयोध्याउत्तरप्रदेश

गोंडा : अयोध्या में सड़क हादसे में छात्रा की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अयोध्या : अयोध्या के नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी, जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी की बी फार्मा सेकंड ईयर की छात्रा थी। घटना के बाद छात्रों में आक्रोश है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है। बताया जा रहा है कि अलशबा (20) अपनी दोस्त खुशहाली के साथ दर्शननगर कुढ़ा केशवपुर घर जा रही थी। तभी विश्वविद्यालय गेट के पास जनौरा कट पर एनएच 27 पार कर सवारी के इंतजार में खड़ी हुई थी। तभी नाका की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली बड़ी देवकाली की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों और स्थानीय लोगों ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं खुशहाली को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

छात्रा की मौत के बाद बड़ी संख्या में अवध विश्वविद्यालय के छात्र पहुंचे जिला अस्पताल।

छात्रा की मौत पर छात्रों ने जताई नाराजगी

छात्रा की मौत के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी नाराजगी है। घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में छात्र जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां छात्रों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ।

बेटी के मौत की सूचना पाकर परिवार में मचा कोहराम

बेटी की मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया। बेटी की अचानक मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता मो हसनैन सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे। बेटी के मौत के दुख में भावुक नजर आए।

छात्राओं की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन।

कई वर्षों में फुट ब्रिज कर छात्र कर रहे मांग,

छात्रों का आरोप है ” हाईवे होने के चलते यहां हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। कई वर्षों से फुट ब्रिज की मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र व स्थानीय लोग हाईवे पार कर आते जाते है।

इस घटना के संबंध मेंअयोध्या नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि छात्रा अलसबा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button