GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विकासखंड सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक , स्वच्छता मेला का हुआ आयोजन

परसपुर गोंडा: गोण्डा परसपुर विकासखंड सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत एमएस इंफोटेक सलूशन नोएडा के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक,स्वच्छता मेला,प्रदर्शनी कार्यक्रम, सोशल मैपिंग ,फ़िल्म प्रोजेक्टर एवं स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक,पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ,आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालय में बच्चो के बीच मे निबंध एवं आर्ट प्रतियोगिता कार्यक्रमों के डेमो का आयोजन किया गया ।

जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता बिंदुओं पर उपस्थित आम जन मानस एवं ब्लॉक स्टाफ की उपस्थिति में पानी की बचत एवं रखरखाव के प्रति नाटक के द्वारा उपस्थित जनों को प्रेरित किया गया साथ ही साथ यह भी बताया गया की 80% बीमारियां दूषित जल पीने वह स्वच्छता ना होने के कारण होती है जिससे लोगो में डायरिया ,पीलिया व हैजा जैसी घातक बीमारियां होती हैं साथ ही साथ भविष्य में पानी की भारी समस्या हो सकती है। उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के प्रति स्वयं व परिवारी जनों को जागरूकता की अपील की गयी।

खंड विकास अधिकारी जे एन राव ने स्वच्छता टीम को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचयों के लिए रवाना किया ।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जे एन राव ,प्रभारी सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत सत्येन्द्र सिंह ,एडीओ आईएसबी राकेश गुप्ता,एडीओ कृषि डॉ अनूप चौहान,खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव एवं ब्लॉक पर उपस्थित ग्राम प्रधान पंचायत सचिव अन्य कर्मचारियों के साथ मास्टर ट्रेनर रमेश सिंह , जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार शर्मा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक सुनील यादव ,सहायक परियोजना समन्वयक श्याम गोपाल तिवारी ,कोडिनेटर अवनीश पांडेय,विकास प्रजापति,राज त्रिपाठी सूर्यांश,,ट्रेनर अरबिंद पाठक,राम प्रगाश,ललित कुमार,प्रशिक्षिका रजनी शुक्ला,उषा देवी,हिमांशी श्रीवास्तव,महक, कैमरामैन अंगद चौरसिया और नुक्कड़ टीम आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button