गोंडा : एसआईआर समीक्षा बैठक में सपा का हमला, अनियमितताओं पर उठाए सवाल



परसपुर/करनैलगंज/भंभुवा : किसान इंटर कॉलेज भंभुआ में रविवार को समाजवादी पार्टी के बैनर तले एसआईआर (मतदाता पुनरीक्षण) को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का संयोजन पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने किया। इसमें मतदाता पुनरीक्षण के दौरान सामने आ रही समस्याओं, अधिकारियों की कथित मनमानी और आपत्ति-दावों के समयबद्ध निस्तारण न होने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।



पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि मतदाता पुनरीक्षण से जुड़ी विसंगतियों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी तहसील तक मार्च सहित चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगी। बैठक के दौरान नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, वहीं गणेश पाण्डेय समेत कई पुराने कार्यकर्ताओं ने पुनः समाजवादी पार्टी ज्वाइन की, जिनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआईआर प्रभारी संजय सविता रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, सपा प्रवक्ता जावेद, शमीम अहमद अच्छन, जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद, राजकुमार सिंह, सुंदरलाल यादव, बबलू यादव, अमरनाथ यादव, संदीप भुर्जी, गणेश पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, ज्वाला प्रसाद तिवारी, पवन ओझा, नमो दुबे, शिव प्रसाद मिश्रा, हेतराम वर्मा, असलम, विजय चौरसिया, ललित मिश्रा, महराजदीन तिवारी, शिवाधर मिश्रा, सुरेंद्र बड़े बाबू और मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

