गोंडा : नन्दौर रेती चोरी कांड से दहशत, सपा के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह व समाजसेवी सूरज सिंह ने दिया पीड़ित परिवार को भरोसा



परसपुर(गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दौर रेती मोहनपुरवा में बुधवार की शाम एक बड़ी चोरी की घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। बताया जाता है कि शाम करीब सात से आठ बजे के बीच लल्लू यादव के घर में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया। घर के अंदर हलचल होते ही शोरगुल मच गया जिस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही परसपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार घर से लगभग सत्तर हजार रुपये नकद व जेवरात चोरी हो गए हैं। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोगों का कहना है कि लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों से आमजन भयभीत हैं और आए दिन हो रही घटनाओं के चलते लोग रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांवों में गश्त तेज किया जाए और ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि लोगों का विश्वास बहाल हो सके।


इसी बीच हाल ही में सपा के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह तथा समाजसेवी सूरज सिंह ने पीड़ित लल्लू यादव के घर पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि प्रशासन से मिलकर इस चोरी का जल्द ही खुलासा कराया जायेगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें और गांव में आने वाले किसी भी अजनबी पर पैनी नजर रखें। यदि कोई पुरुष या महिला संदिग्ध लगे तो उसे रोककर तत्काल डायल 112 या स्थानीय थाने तथा बीट के दरोगा और सिपाही को सूचना दें लेकिन खुद कानून हाथ में न लें।उन्होंने कहा कि सामूहिक जागरूकता से ही अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। उधर पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है ।