
28.10.2023
लखनऊ- योगी सरकार की प्रभावी पैरवी से मुख्तार को झटका , MP-MLA कोर्ट गाजीपुर ने 10 साल की सजा सुनाई, 10 साल का कठोर कारावास,5 लाख का जुर्माना लगा, मुख्तार के साथी सोनू यादव को 5 साल की सजा, सोनू यादव को 5 साल की सजा,2 लाख का जुर्माना, मुख्तार अंसारी को अब तक 6 मामलों में हुई सजा, अंतर्राज्यीय गिरोह चलाने वाले मुख्तार पर 65 मुकदमे, मुख्तार के गैंग के 288 सहयोगियों पर 156 मुकदमे, 175 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, गैंग से संबंधित 5 माफिया पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, गैंग से संबंधित 164 अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, 6 अभियुक्तों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई.
लखनऊ- इकाना स्टेडियम से निराश होकर लौट रहे क्रिकेट प्रेमी, बॉक्स ऑफिस से टिकट न मिलने से निराश लौटे प्रशंसक, कई जनपदों से आए हुए लोग निराश होकर लौट रहे, इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच, इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला, मुकाबले को लेकर अभ्यासरत है टीम इंडिया, इकाना में लगातार अभ्यासरत है टीम इंडिया.
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सीएम योगी’, नई भाजपा के शिल्पकार’ पुस्तक का विमोचन, भाजपा जो बोलती है वो करती है- सीएम, जो किया, उनता ही बोला ये है बीजेपी-, CM, बीजेपी वादों को पूरा करने वाली पार्टी-सीएम
लखनऊ-29 अक्टूबर को इंडिया-इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच, जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने की प्रेस कांफ्रेंस, मैच के सभी टिकट बिक चुके है- जेसीपी, सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए-जेसीपी, बड़ी संख्या में VIP भी मैच देखने पहुंच रहे है-JCP, यूपी के बाहर, विदेश से भी लोग आ रहे है-JCP, ‘सुरक्षा व्यवस्था में 3800 पुलिस कर्मी लगाए गए’
प्रयागराज- जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के मतदान में बवाल, एक पक्ष पर मत पेटिका लेकर भागने का आरोप, जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया रुकी, चुनाव निरस्त होने की जताई जा रही आशंका, मत पेटिका लेकर भागने का आरोप लगा रहे वकील, बड़ी संख्या में पुलिस बल कचहरी में हुआ तैनात, अध्यक्ष, मंत्री समेत 8 पदों पर हो रहा था मतदान, 5931 सदस्यों को मतदान प्रक्रिया में लेना था भाग, 30 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में प्रस्तावित थी मतगणना.
आगरा -एसजीएसटी की सर्राफा बाजार में छापेमारी का मामला, कल एपी ज्वैलर्स के घर, प्रतिष्ठान पर हुई थी छापेमारी, 3 करोड़ 42 लाख रुपए कराए गए जुर्माने के रूप में जमा, करीब 400 करोड़ रुपये का है एपी ज्वैलर्स का टर्न ओवर, विभाग को गुमराह कर मामूली टैक्स कर रहा था जमा, घर, प्रतिष्ठान से दस्तावेज और कम्प्यूटर को किया जप्त, बोगस फर्मों से खरीद फरोख्त कर ली जा रही थी आईटीसी, छापेमारी में 3 जॉइंट कमिश्नर और 25 अधिकारी थे शामिल, आगरा के थाना कोतवाली सर्राफा बाजार का मामला
चित्रकूट- सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष का शताब्दी वर्ष़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, चित्रकूट की पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं-PM, आज मुझे पूरे दिन संतों का आशीर्वाद मिला-पीएम, ‘पवित्र स्थान पर मुझे पुस्तक विमोचन का अवसर मिला’, भारत में ज्ञान की परम्परा है- पीएम मोदी, रामभद्राचार्य का स्नेह मुझे अभिभूत कर देता है-PM, हजारों सालों में कितनी भाषाएं आई,चली गई-PM, संस्कृत सिर्फ परम्पराओं की भाषा नहीं है-पीएम, बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में संस्कृत में शोध होता है-PM, संस्कृत भाषा हमारी पहचान है- पीएम मोदी.
अमेठी- मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत का मामला, ट्रामा सेंटर में घायल बुजुर्ग की हुई मौत, मौत के बाद घर पहुंचा मृतक बुजुर्ग का शव, बुजुर्ग के परिजनों ने जमकर हंगामा किया, आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज करने की मांग, पीड़ित परिजनों पर दर्ज केस खत्म करने की मांग, केस में धारा बढ़ाने को लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस, परिजनों ने अब तक शव का नहीं किया अंतिम संस्कार, इन्हौना थाना क्षेत्र के अहमदाबाद पिपरी गांव का मामला.
अमेठी- आग से जलकर किशोरी की मौत का मामला, 5 नामजद,3 अज्ञात लोगों पर मारने का आरोप, परिजनों ने जिंदा जलाकर मारने का लगाया आरोप, पीड़ित परिजनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर उठाई मांग, अमेठी के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र कस्बे का मामला .
एटा – रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, खून से लथपथ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव व्यक्ति की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक व्यक्ति की पहचान करने में जुटी पुलिस, फिरोजपुर सलोनी के पास मिला व्यक्ति का शव
चित्रकूट-शराबी पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, पत्नी की हत्या कर पति ने भी आत्महत्या की, शराबी पति ने खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति-पत्नी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पैसे मांगने पर शराबी पति ने पत्नी की हत्या की, शहर कोतवाली क्षेत्र के कुली तलैया का मामला
बाराबंकी- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, 7 साल में सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो पाई-शिवपाल, उत्तर प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है- शिवपाल, बीजेपी सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही-शिवपाल आजम खान का उत्पीड़न किया जा रहा है-शिवपाल, विपक्ष को बीजेपी खत्म करना चाहती है-शिवपाल, फर्जी मुकदमों में उनको फंसाया गया-शिवपाल
उन्नाव-ACMO ने निजी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण से निजी अस्पताल संचालकों में मचा हड़कंप, निरीक्षण के दौरान स्वाति हॉस्पिटल में नहीं मिले डॉक्टर, बिना मानक बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था स्वाति हॉस्पिटल, ACMO ने मरीजों को CHC भेजकर खाली कराया अस्पताल, स्वाति हॉस्पिटल में ताला लगाकर रिपोर्ट शासन को भेजी, बांगरमऊ नगर के स्वाती हॉस्पिटल का मामला
बुलंदशहर-पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे बुलंदशहर, संबंधित विभागों के अधिकारियों की ली बैठक, पशुपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा-धर्मपाल, निराश्रित गौवंश प्रदेश में बड़ी समस्या-धर्मपाल, 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान-धर्मपाल, गौवंशों को गौशालाओं में भेजने का अभियान-धर्मपाल, नकली और सिंथेटिक दूध बड़ी समस्या-धर्मपाल सिंह.
मेरठ – भाभी से दुष्कर्म का आरोपी देवर गिरफ्तार, यूपी पुलिस के सिपाही का भाई है आरोपी अंकुर, सिपाही की पत्नी ने पति, देवर पर कराया था केस, सिपाही के खिलाफ भी NBW जारी, एक्शन नहीं, गाजियाबाद की पीएसी में तैनात है सिपाही अंकित, परतापुर निवासी महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा
दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी कल नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित,51 हजार युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी ,विभिन्न सरकारी विभागों में युवाओं को मिलेगी नौकरी , PM मोदी नियुक्त व्यक्तियों को संबोधित भी करेंगे
दिल्ली- मध्य प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची, एमपी के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमपी में स्टार प्रचारक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी स्टार प्रचारक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी एमपी में स्टार प्रचारक, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल भी स्टार प्रचारक.