
🆚#WATCH अमेठी (यूपी): सार्वजनिक सभा में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “26 तारीख के बाद राहुल गांधी यहां आएंगे। उन्होंने हर दो दिन में अपने वक्तव्य में इस बात को प्रदर्शित किया है कि वायनाड ही उनका परिवार है। हिंदी में कहावत है कि लोग रंग बदलते हैं लेकिन हमने परिवार बदलते पहली बार देखा है…26 तारीख के बाद जब वह यहां आएंगे तो वह हमें धर्म और जाति में बांटने का दुस्साहस करेंगे।…”