GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर में 146 दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, निःशुल्क सहायक उपकरण पाकर बढ़ा आत्मविश्वास

परसपुर (गोंडा)। जनपद गोंड के ब्लॉक परसपुर में गुरुवार को आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में 146 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार आधुनिक सहायक यंत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। इससे पूर्व नवंबर 2025 को परसपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित मूल्यांकन शिविर में 476 नामांकित दिव्यांग बच्चों में से 146 बच्चों का चयन किया गया था और गुरुवार को इन्हीं चयनित बच्चों को उपकरण सौंपे गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक करनैलगंज अजय सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्राम प्रधानों ने विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विधायक अजय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह और प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को उपकरण वितरित किए।

उपकरण मिलते ही कई बच्चों के चेहरों पर आई खुशी साफ झलक रही थी। एक दृष्टिबाधित बच्ची ने ब्रेल किट पाकर उत्साहित होकर कहा, “अब मैं भी किताबें पढ़ सकूंगी।” विधायक अजय सिंह ने कहा कि ये बच्चे किसी भी तरह से कम नहीं हैं। सरकार और प्रशासन का उद्देश्य है कि इन्हें हर सुविधा मिले ताकि ये आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ा सकें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि परसपुर ब्लॉक के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कुल 476 दिव्यांग बच्चे नामांकित हैं और जल्द ही शेष जरूरतमंद बच्चों को भी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह, उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष अशोक पांडेय, सूरज सिंह, इतेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, विपिन सिंह, अजय यादव, अनुज सिंह, वीरेंद्र, वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button