परसपुर (गोंडा): राजा टोला स्थित राजमंदिर में पांच दिवसीय श्री राम विवाह महोत्सव पूरे धार्मिक उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। महोत्सव के पांचवें दिन शुक्रवार को भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
श्री रामजी की भव्य बारात गाजे-बाजे और झांकियों के साथ राजमंदिर से निकलकर नगर भ्रमण पर निकली। बारात सीबीएन रोड, बेलसर, भौरीगंज और बालपुर मार्ग होते हुए चौक बाजार स्थित श्री रामजानकी मंदिर पहुंची। वहां पुजारी कौशल दास ने भगवान श्री राम और लक्ष्मण की आरती उतारकर स्वागत किया। इसके बाद बारात राजमंदिर लौट आई। बारात में जय श्री राम के जयकारों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु भगवा गमछा धारण कर शामिल हुए।
राजमंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह प्राचीन शंकर मंदिर के सामने स्थित मंडप में संपन्न हुआ। विवाह के दौरान गोस्वामी तुलसीदास जी की चौपाई “कुंवर कुंवरि संग भांवर देही, परम प्रीति मनहर कथनेही” गूंज उठी। चारों भाइयों का विवाह विधिपूर्वक संपन्न हुआ। विदाई के समय जनक जी की विंदा सुन श्रद्धालुओं की आंखें भर आईं।
इस अवसर पर आयोजित मेले में खानपान, खिलौनों और अन्य दुकानों ने बच्चों और महिलाओं को आकर्षित किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन परंपरा को जीवंत रखने के साथ ही धार्मिक एकता और रामायणकालीन जीवन मूल्यों को सजीव करता है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह,डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह गुड्डू, प्रशांत सिंह सोमू, ईतेंद्र सिंह गुड्डू, राहुल सिंह, कमल किशोर सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, सतीश सिंह , मयंकर सिंह, सूरज सिंह, अजय शुक्ल, कमलाप्रसाद सिंह, कमलेश सिंह, बीरू सिंह, शिवकुमार सिंह, मुलेंद्र सिंह, राकेश सिंह और अंबर सिंह समेत काफी लोग बारात शोभायात्रा में शामिल रहे हैं।