➡️अयोध्या।आज प्रचार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम केशव मौर्या का रोड शो,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अयोध्या दौरा आज, करेंगे रोड शो, फैजाबाद शहर में गांधी आश्रम नाका चौराहा से शुरू होगा रोड शो, 2 बजे शुरू होगा रोड शो, अयोध्या के पुलिस लाइन चौराहा तक होगा रोड शो , बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में होगा रोड शो।
➡️ अयोध्या।अखिलेश यादव भी आज करेंगे जनसभा।फैजाबाद लोकसभा के मिल्कीपुर विधानसभा में चौराहा नंबर पांच पर करेंगे जनसभा,इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में अखिलेश यादव की होगी जनसभा,दोपहर 1:00 बजे अखिलेश पहुंचेंगे जनसभा स्थल पर।
➡️ भदोही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखने पर CMO ने पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए इसे रेडक्रॉस सोसाइटी में जमा करने का आदेश दिया है इस अनोखे की सभी सराहना कर रहे है लंबे समय से डॉक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायते आ रही थी।
➡️ हरियाणा के नूंह जिले में बड़ा हादसा। टूरिस्ट बस में आग लगी। 8 यात्री जिंदा जले।काफी यात्री झुलस गए।ये सभी मथुरा–वृन्दावन से दर्शन करके पंजाब–हरियाणा की तरफ लौट रहे थे। रात 2 बजे कुंडली–मानेसर–पलवल एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ है।
➡️ नोएडा।पालतू कुत्ते ने बालक पर किया हमला।पुलिस ने कुत्ते के मालिक को जेल भेजा।नोएडा शहर के सेक्टर-117 सोरखा गांव में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने 8 साल के बालक शिवम पर हमला करके उसे बुरी तरह से जख़्मी कर दिया। बालक की मां संतोष ने कुत्ता स्वामी अभिषेक के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने अभिषेक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
➡️ आज समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार।लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार शनिवार की शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। 16 मार्च को चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद चुनावी हलचल चल रही है। प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न दलों के कई नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है।
अयोध्या में मतदाताओं से संबंधित विवरण
रूदौली कुल मतदाता -361635
पुरुष मतदाता -189502
महिला मतदाता-174343
ट्रांसजेंडर-11
मिल्कीपुर कुल मतदाता-362390
पुरुष मतदाता-188042
महिला मतदाता-174343
ट्रांसजेंडर-5
बीकापुर कुल मतदाता-390625
पुरुष मतदाता-203291
महिला मतदाता-187325
ट्रांसजेंडर-9
अयोध्या कुल मतदाता-387319
पुरुष मतदाता-201599
महिला मतदाता-185673
ट्रांसजेंडर-47
गोसाईगंज कुल मतदाता-398865
पुरुष मतदाता-207765
महिला मतदाता-191082
ट्रांसजेंडर-27
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या- 1900834
पुरुष मतदाता- 990190
महिला मतदाता- 910545
ट्रांसजेंडर- 99
शेखर न्यूज़ यू. पी.