अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ टॉप हेडलाइंस 27/01/2024 ➖➖➖➖➖➖➖

🔸राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, मोहन भागवत ने RSS मुख्यालय पर फहराया तिरंगा

🔸40 साल बाद बग्गी से पहुंचीं राष्ट्रपति, सिक्का उछालकर भारत ने पाकिस्तान से जीती थी ये सवारी

🔸गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर दिखा सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का नजारा

🔸गणतंत्र दिवस की परेड रही शानदार, यूपी की झांकी में दिखी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की झलक

🔸आदित्य-एल 1 ने एक और बड़ी सफलता हासिल की, L1 प्वाइंट पर मौजूद Aditya सैटेलाइट के दो मैग्नेटोमीटर को एक्टिव किया

🔸महागठबंधन का टूटना लगभग तय! लालू यादव ने भी छोड़ी नीतीश कुमार के रुकने की उम्मीद, कहा- ‘अब वो नही रुकेंगे ‘

🔸ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पर असदुद्दीन ओवैसी ने की टिप्पणी तो फूटा हिंदू पक्ष के पैरोकार का गुस्सा, ‘…बाबा तुम्हें भस्म कर देंगे

🔸’गाजा में नरसंहार रोके इजरायल’, हमास के साथ युद्ध पर बोला वर्ल्ड कोर्ट

🔸अंग्रेजों के सामने चली जडेजा की तलवार, शतक से चूके राहुल; हैदराबाद टेस्ट में दूसरे दिन भी भारत मज़बूत

🔸राजभवन पहुंचे CM नीतीश,(न्यूज़ हैडलाइन भारत अपडेटस चैनल द्वारा)नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, कुर्सी पर लगा नाम हटाकर बैठ गए अशोक चौधरी

🔸लालू यादव ने नीतीश को 5 बार मिलाया फोन, बिहार CM ने किया बात करने से इनकार

🔸मदरसों में पढ़ाई जाएगी राम कथा! उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- बच्चे औरंगजेब नहीं भगवान राम जैसे बनें

🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना के 80 जवानों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की।

🔸RBI ने साल 2022-23 की ‘पंचायती राज संस्थाओं की वित्त’ रिपोर्ट जारी की।

🔸अमेरिका में पहली बार नाइट्रोजन से मौत की सजा दी गई।

🔸प्रेम बिहारी नारायण रायजादा, वे शख्स हैं जिन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में भारत के संविधान की मूल कॉपी यानी पांडुलिपि लिखी थी। इस काम में उन्हें 6 महीने लगे और कुल 432 निब घिस गईं।

🔸गणतंत्र दिवस पर अयोध्या के राम मंदिर में बालक राम भी तिरंगा के रंग में नजर आए हैं. रामलला को आज केसरिया, सफेद और हरे रंग के फूलों की माला पहनाई गई है.

🔸ASI की सर्वेक्षण रिपोर्ट से संकेत मिली मस्जिद वहां पहले से मौजूद एक पुराने मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई थी. एएसआई सर्वे के बाद आई रिपोर्ट में खंडित मूर्तियां और हिंदू साक्ष्य के प्रमाण तस्वीरों में दिखाई पड़ रहे हैं.

🔸नीतीश का NDA में जाना पक्का, (न्यूज़ हैडलाइन भारत अपडेटस चैनल द्वारा)28 को शपथ ग्रहण, सुशील मोदी हो सकते हैं डिप्टी सीएम

🔸RJD और JDU के बीच चल रहे तनाव के बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार में BJP के साथ सरकार बना सकते हैं और बतौर CM 28 जनवरी को दोबारा शपथ ले सकते हैं. साथ ही सुशील मोदी डिप्टी CM बनाए जा सकते हैं.

🔸Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ भागों में भी सर्द हवाएं चलेंगी. वहीं, 26 जनवरी की रात से 31 जनवरी की सुबह तक बिहार के कई इलाकों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का पूर्वानुमान है.

🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात
🙏 जय हो 🙏 शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश🙏

Related Articles

Back to top button