उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज शाम 7:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें..………. 24.06.2024

➡️ जम्मू।आतंकी हमलों के मिले अहम सुराग, जम्मू संभाग में तीन महीने के अंदर सभी आतंकियों का होगा सफाया’, DGP का बड़ा दावा

➡️ अमेठी। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने की बड़ी कार्रवाई।विवेचना में घुस मांगने वाले दारोगा को किया सस्पेंड ,दारोगा रामकरन प्रजापति ने मांगे थे 20000 रुपए,मुकदमे से नाम निकलने के लिए मांगे 20000 रुपए ,पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,एसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।सुकुलबाजार थाना में तैनात है दारोगा रामकरन प्रजापति.

➡️ दिल्ली।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे।

➡️ लखनऊ।विद्यालय खुलने हेतु विशेष।25 जून से 27 जून तक सुबह 7.30 से 1.30 तक सिर्फ शिक्षक ही विद्यालय जायेंगे साफ सफाई कागज पत्र मेंटेन करेंगे।अगले दो दिन 28 और 29 जून को मात्र 2.30 घंटे के लिए समर कैंप लगेगा। सुबह 7:30 से 10:00 बजे के बीच बच्चों को बुलाया जाएगा, उनके स्वागत में विद्यालय को सजाया जाएगा और उनके लिए अच्छे-अच्छे पकवान की व्यवस्था करनी होगी।दिनांक 01.07.2024 से विद्यालय प्रातः 07.30 बजे से 01.30 बजे तक, संचालित किये जायेंगे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शैक्षिक कार्य किया जायेगा।

➡️ सुल्तानपुर।गल्ला व्यापारी राजेश जायसवाल उर्फ रोहित की हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाई।हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।बीते रविवार की देर शाम लेनदेन के विवाद में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गयी थी गल्ला व्यापारी राजेश की हत्या।कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज का मामला।

➡️अयोध्या।राम मंदिर के गर्भ गृह से पानी निकासी को लेकर चल रही खबर के बाद अब राम मंदिर में मानसून की पहली बारिश ने निर्माण कार्य की खोली पोल,मंदिर के गर्भ गृह के बाहर वीआइपी दर्शन स्थल पर तेजी के साथ हो रहा है छत से पानी का रिसाव, राम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान, आश्चर्यजनक है घटना,देश के नामचीन इंजीनियर राम मंदिर के निर्माण कार्य में है लगे हुए, 22 जनवरी को हुई है प्राण प्रतिष्ठा, राममंदिर के छत से टपक रहा है पानी,प्री मानसून की पहली बारिश में हुई तेज पानी का रिसाव,विश्व प्रसिद्ध मंदिर के निर्माण कार्य में बारिश के पानी का रिसाव यह है आश्चर्यजनक, निर्माण कार्य में हुई लापरवाही है गलत, गर्भ गृह में पहले हुई वर्षा में भी टपका था पानी जिसे किया गया था ठीक, गर्भ गृह के सामने दर्शन स्थल जहां पर बैठेते है नए पुजारी जहाँ से करते हैं वीआईपी दर्शन, मार्ग पर भर गया था पानी, रात में हुई बारिश में सुबह जब पुजारी गए भगवान के पूजन के लिए तो वहां पर भरा मिला पानी, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया मंदिर से बारिश पानी।

➡️अयोध्या हैरिंग्टनगंज।संदिग्ध परिस्थितियों में 15 साल की लड़की की मौत, गांव के बाहर जंगल में पेड़ से लड़का मिला शव, पुलिस के मुताबिक लड़की ने की आत्महत्या, सुबह खेत में धान की बेरन लगाने निकली थी लड़की, खेत में न पहुंचने पर शुरू हुई खोजबीन, खोजबीन के दौरान पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना इनायतनगर के मलेथु बुजुर्ग गांव का मामला।

➡️ अयोध्या कुमारगंज। खबर का असर,उच्च अधिकारियों ने मामले को लिया संज्ञान,कुमारगंज में अवैध रूप से चल रहा अली अस्पताल हुआ सीज,कल अस्पताल संचालक पर सर्जन के बिना सर्जरी करने का था आरोप, ऑपरेशन द्वारा पैदा हुए शिशु की हुई थी मौत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार प्रदीप सिंह व सीएचसी अधीक्षक खंडासा आकाश मोहन ने अस्पताल को किया सीज।

➡️ दिल्ली।केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त
जेपी नड्डा सदन के नेता के रूप में पीयूष गोयल का स्थान लेंगे
जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता चुने गए।नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला

➡️ दिल्ली।ED के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल का जवाब- ‘गोवा चुनाव में पैसा खर्च करने का ED के पास एक भी सबूत नहीं

➡️ सूर्य पर बन गया 60 पृथ्वी जितना बड़ा छेद। NASA का दावा । इससे धरती पर टूट सकता है रेडियो कम्युनिकेशन, जाम हो सकता है GPS सिग्नल।

➡️ सलामी बल्लेबाज शुभमान गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया

➡️ लखनऊ।आईपीएस अंकित मित्तल को योगी सरकार ने निलंबित किया ।
DG की जाँच में दोषी मिले आईपीएस अफ़सर , पीटीसी चुनार में तैनात थे अंकित मित्तल ।
पत्नी ने डीजीपी मुख्यालय में लगाते थे गंभीर आरोप , आरोपों के बाद DG को जाँच सौंपी गई थी ।

➡️ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं नीता अम्बानी
बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड लेकर मंदिर पहुंचीं
काशी विश्नाथ के चरणों में अर्पित करेंगी विवाह का निमंत्रण कार्ड

➡️ AAP नेता और दिल्ली सरकार में जलमंत्री कर रही हैं दिल्ली में अनशन,अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन।जल मंत्री आतिशी को TMC ने दिया समर्थन,आतिशी के समर्थन में अनशन स्थल पहुंचे TMC नेता,मोहुआ मोइत्रा,सागरिका घोष ने आतिशी से मुलाकात कीअनिश्चितकालीन अनशन पर हैं जलमंत्री आतिशी.

➡️ यूपी एसटीएफ ने RO/ARO पेपर लीक मामले में हासिल की बड़ी कामयाबी।पेपर लीक करने वाले 6 आरोपियों को प्रयागराज से किया गिरफ्तार,पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अभिताभ यश ने दी मीडिया को पूरे मामले की जानकारी।

Related Articles

Back to top button