लखीमपुर शेखर न्यूज के सूत्रों के अनुसार लखीमपुर खीरी में महोला ग्राम पंचायत में बड़ी ही धूम धाम से श्री मद्भागवत कथा परम पूज्य श्री पीयूष शास्त्री जी के द्वारा समापन दिवस पर अयोध्या एवम भगवान राम से सबंधित जानकारी दी एवम् भक्तो से अनुरोध किया कि बाइस जनवरी को आप सभी अपने अपने घर कीर्तन भजन एवम हर्षोउल्लास के साथ विराट पर्व के रूप में मनाएं श्री ब्यास जी ने कहा कि जो ,,,राम का नहीं ,, वो किसी काम का नही ब्यास जी की द्वारा अत्यंत भावुकता से भरे हुए भगवान राम की पांच सौ वर्ष का ब्याख्यन् सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए उक्त अवसर पर कार्यक्रम आयोजक महानंद त्रिवेदी,सुनील त्रिवेदी, कन्हैया त्रिवेदी, सचिन त्रिवेदी राकेश मिश्रा गंगाधर दीक्षित डाक्टर हरीश जी सहित विश्व धर्म सम्राट अनंत श्री स्वामी करपात्री संगठन अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत के राष्ट्रीय सचिव सहित भारी संख्या में श्रद्धालू भक्त उपस्थित रहे