गोंडा : गवाह के घर संदिग्ध की दस्तक से फैली सनसनी, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
परसपुर, गोंडा: नगर पंचायत परसपुर वार्ड नंबर 10 राजा टोला गांव में बीते 19 जुलाई को चार महीने पहले हुए ओमप्रकाश सिंह हत्याकांड के मामले में गवाह बनी उनकी पत्नी नीलम सिंह के घर शुक्रवार को संदिग्ध युवक के पहुंचने से सनसनी फैल गई। बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आया युवक घर के पास संदिग्ध हरकतें करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
नीलम सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से शिकायत कर जेल में बंद हत्यारोपी उदय भान सिंह और उनके पुत्रों को अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई कि परिवार को धमकाने और डराने की साजिश रची जा रही है।
नीलम सिंह की तहरीर के अनुसार, शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच एक युवक बिना नंबर की बाइक लेकर उनके घर के पास पहुंचा। उस समय नीलम सिंह अपने कमरे में आराम कर रही थीं, और सुरक्षा में तैनात गनर टॉयलेट गए हुए थे। परिवार की सदस्य कमलेश सिंह बाहर आईं, तो युवक ने खुद को आरोपी पक्ष से बताते हुए कहा कि हत्यारोपियों में से दो की जमानत हो गई है और उनसे मिलने की बात की।
कमलेश सिंह ने गनर के आने तक रुकने को कहा, लेकिन युवक नाम-पता पूछने पर बाइक स्टार्ट कर तेजी से वहां से चला गया। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर स्पष्ट रूप से कैद हो गई है।
नीलम सिंह ने बताया कि इससे पहले भी 8 नवंबर को हत्यारोपी उदय भान सिंह की पत्नी कुछ लोगों के साथ उनके घर के पास आई थीं। परिवार के गनर ने उन्हें हटाया, लेकिन उस समय उनके साथ वकील की वेशभूषा में दो व्यक्ति भी मौजूद थे।
इसके अलावा, 26 नवंबर को स्थानीय पेट्रोल पंप पर हत्यारोपी की पत्नी ने नीलम सिंह के रिश्तेदार अवधेश सिंह से मुलाकात की और बार-बार कहा कि वह जेल में जाकर उदय भान सिंह से मिल लें। इन घटनाओं के बाद से नीलम सिंह और उनके परिवार में खौफ बढ़ गया है।
नीलम सिंह ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्ध युवक की पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि उदय भान सिंह और उनके पुत्रों को गोंडा के मंडलीय कारागार से बाहर अन्य जेल में स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि उनका गैंग सक्रिय है और परिवार को किसी भी समय नुकसान पहुंचा सकता है।