गोंडा : महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर आयोजित की गई संगोष्ठी



परसपुर( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज परसपुर गोण्डा में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मूल्यांकन विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा नीति के सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। महाविद्यालय की मुख्य नियंता डॉ० सीमा तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार रखते हुए वोकेशनल शिक्षा को समय की आवश्यकता बताया। डॉ० अनूप शुक्ल और डॉ० ओम नारायण सिंह ने नीति के व्यावहारिक पक्षों को रेखांकित करते हुए सुझाव दिए। इस अवसर पर डॉ० ज्योति बाला शुक्ला, डॉ० अनुपमा सिंह, डॉ० शिवप्रकाश सिंह, डॉ० अनिल मोहन दूबे, राकेश कुशवाहा, अजीत सिंह, नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, संध्या सिंह, अनुपमा सिंह डॉ श्रेयांशी सिंह ठाकुर , अनुपम सिंह, राजमन प्रसाद वर्मा एवं डॉ० दमा शंकर मिश्रा सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।