गोंडा : ABVP जिला अभ्यास वर्ग में नए दायित्वों का हुआ चयन, संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम


गोंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गोंडा जिले के अभ्यास वर्ग का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर, माधवपुरम् बड़गांव में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग कुल पाँच सत्रों में चला, जिसमें जिले भर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अभ्यास वर्ग के दौरान सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक इकाई पदाधिकारियों की घोषणा की गई। करनैलगंज तहसील प्रमुख का दायित्व डॉ. नरेन्द्र देव शुक्ल को तथा संयोजक की जिम्मेदारी अजय कुमार को सौंपी गई। वहीं गोंडा तहसील प्रमुख के रूप में ऋषि शुक्ल एवं संयोजक के रूप में दीपक कनौजिया को नियुक्त किया गया। जिला आंदोलन संयोजक का दायित्व राम गोविंद को सौंपा गया जबकि जिला सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी रामानंद मिश्रा को दी गई।

इसी क्रम में ‘खेलो भारत’ कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक का दायित्व सुश्री पलक को प्रदान किया गया। अभ्यास वर्ग में संगठन की दिशा और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला प्रमुख डॉ. पवन शुक्ला, विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री रानी तिवारी, प्रांत कार्यसमिति सदस्य मुकेश सोनी, जिला संयोजक मनीष कनौजिया, संगठन मंत्री हरिओम, आशोक पांडेय, कुलदीप तिवारी समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अभ्यास वर्ग के समापन अवसर पर विभाग संयोजक आदर्श तिवारी ‘आजाद’ ने सभी नवदायित्वधारी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि सभी कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण भाव से संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोंडा जिला संगठन निरंतर सक्रियता एवं राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।