उत्तरप्रदेश

आज के समय में अधिकारियों के लिए एक मिशाल है एसडीएम महोली

शेखर न्यूज़ सूत्रों के अनुसार सीतापुर की महोली तहसील के एसडीएम शशिविंद दुबेदी जी की कार्य शैली को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है क्योंकि एसडीएम साहब एक जन सेवक के रूप में गरीबों वंचितों को न्याय एवं सशक्त रूप से उन्होंने तहसील में मात्र चौदह माह में पूरी महोली का जनमानस की जुबान से एक ही शब्द निकलता है कि इससे पहले किसी भी एसडीम ने जनता के प्रति इतनी प्रभावी कार्य शैली नहीं रही है महोली क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि हमारी तहसील को ईमानदार जनता के प्रति समर्पित एवम् गरीब शोषित समाज को न्याय प्रिय एस डी एम प्रदान किया है जो चौदह घंटे कार्य करते हैं

शेखर न्यूज ने आपको धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह है कि प्रदेश के हर तहसील में ऐसे अधिकारी हों, जो सरकार की ओर से प्रशासनिक ढांचे का काम करें।। सीतापुर से एस के पांडेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button