उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : बी आर सी परसपुर मे विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

गोंडा : ब्लॉक परसपुर क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सी वी रमन विज्ञान क्लब परसपुर के समन्वयक अभय प्रताप सिंह द्वारा विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर मंगलवार को विज्ञान क्विज तथा विज्ञान टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें परसपुर विकासखंड की ग्यारह न्याय पंचायतों के साथ-साथ विवेकानंद इंटर कॉलेज, महर्षि बैदिक इंटर कॉलेज ,सोना देवी विद्या मंदिर ,माता प्रसाद शुक्ला सरस्वती विद्या मंदिर , वी आर एस स्कूल के बच्चों के बीच विज्ञान क्विज की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक न्याय पंचायत से दो बच्चे प्राथमिक स्तर पर तथा जूनियर स्तर पर भी दो बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें टॉप छःमें अर्पिता सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरथरी प्रथम ,अरुणेंद्र कुमार विवेकानंद इंटर कॉलेज के द्वितीय,सौरव यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैना तृतीय, अंजलि तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर चतुर्थ, रत्नाकर पांडे परसपुर पंचम तथा सुमित कुमार बेसन पुरवा छठे स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर की कुछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नैना , दूसरे स्थान पर अनामिका पांडेयq तीसरे स्थान पर रौनक मिश्रा चतुर्थ स्थान पर ध्रुव सालोनिया पंचम स्थान पर प्रभाकर मिश्रा तथा छठे स्थान पर ध्रुव श्रीवास्तव रहे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक प्रशिक्षण हरगोविंद यादव ने टी एल एम प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें प्रदर्शनी मॉडल में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर को द्वितीय स्थान परसपुर प्रथम को तृतीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरथरी को तथा चतुर्थ स्थान कंपोजिट विद्यालय चांदपुर को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात आए हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण व बैच अलंकरण करण कर स्वागत किया गया सी वी रमन विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकारी विद्यालय के बच्चे प्राइवेट स्कूलों से अच्छी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और आगे जा रहे हैं जिला संबंध में प्रशिक्षण हरगोविंद यादव ने बच्चों के टी एल एम की तारीफ की और नई ऊर्जा के संचार को लेकर के बच्चों में छुपी प्रतिभा को निकालने के बात कही टीएनसीएससी उत्तर प्रदेश के राज्य सदस्य ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव जी द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया और यह भी कहा गया कि आगे आने वाले समय में प्रत्येक विद्यालय में विज्ञान क्लब की स्थापना होगी जिससे भी विज्ञान के प्रति अपनी रूचि बढ़ाएंगे इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक पांडेय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, विपिन सिंह , हर किशोर सिंह, विजय सिंह आलोक सिंह बृजेश सिंह घनश्याम सिंह नंद कुमार सिंह अरविंद कुमार सिंह आलोक सिंह ,कल्पना सिंह साधन मिश्रा, फरहत, आदि लोग उपस्थित रहे मंच का संचालन घनश्याम सिंह जी ने किया। सभी प्रतिभागी तथा मार्गदर्शक शिक्षक को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Back to top button