➡️लखनऊ- आउमऊ गांव के एक घर में हुआ बड़ा धमाका, धमाके से घर की छत, दरवाजों के उड़े परखच्चे, धमाके से मां-बेटा समेत तीन लोग हुए घायल, शिव कुमार सिंह के घर में हुआ बड़ा धमाका, धमाके की आवाज से पूरा गांव डरा और सहमा, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में कराया भर्ती, माल थाना क्षेत्र के आउमऊ गांव का है मामला.
➡️लखनऊ- आउमऊ गांव में मकान में धमाका मामला, 2 भाइयों के बीच चल रहा था विवाद , इंद्रेश सिंह और राकेश सिंह में था विवाद, इंद्रेश कुमार सिंह ने बम से उड़ाया मकान, धमाके में बुजुर्ग महिला समेत 3 घायल हुए , 1 घायल को केजीएमयू रेफर किया गया, इंद्रेश सिंह सुतली बम बनाने में है माहिर, धमाके के मामले में पहले भी जा चुका है जेल.
➡️लखनऊ- मौलाना सैयद शाह फजलुल मन्नान बहाल, सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने किया बहाल, टीले वाली मस्जिद के इमाम हैं मन्नान, बोर्ड ने जून 2022 में मन्नान को हटाया था, जिसके बाद मामला HC लखनऊ बेंच में था.
➡️लखनऊ- 19 अप्रैल को एक्सप्रेसवे पर यातायात रहेगा बाधित, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर यातायात रहेगा बाधित, सुबह 11 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक यातायात बाधित, 30-30 मिनट के अन्तराल पर अवरुद्ध रहेगा यातायात.
➡️लखनऊ- सॉल्वर गैंग का लीडर,परीक्षार्थी हुआ गिरफ्तार, UP एसटीएफ ने विकास कुमार,उमेश को पकड़ा, GGS स्पोर्ट्स कॉलेज से STF ने गिरफ्तारी की, 2022 में सॉल्वर विकास कुमार हुआ था चयनित, सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था विकास.
➡️लखनऊ- लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया अस्पताल में भर्ती, हार्ट अटैक की सूचना पर मेयर को अस्पताल लाया गया, संयुक्ता भाटिया अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराई गईं, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया को हार्ट अटैक पड़ा, सुबह 5 बजे संयुक्ता भाटिया को अस्पताल ले जाया गया.
➡️लखनऊ- बीएसपी ने 10 मेयर प्रत्याशियों की घोषणा की, लखनऊ से शाहीन बानो बीएसपी मेयर प्रत्याशी, आगरा से लता बीएसपी की मेयर प्रत्याशी बनीं, फिरोजाबाद से रुखसाना बेगम BSP मेयर प्रत्याशी, झांसी से भगवान दास फुले BSP मेयर प्रत्याशी, सहारनपुर से खादिजा मसूद BSP मेयर प्रत्याशी, वाराणसी सुभाष चंद्र माझी BSP मेयर प्रत्याशी, प्रयागराज से सईद अहमद BSP मेयर प्रत्याशी, मुरादाबाद से मोहम्मद यामीन BSP मेयर प्रत्याशी, गोरखपुर से नवल किशोर नाथानी मेयर प्रत्याशी.
➡️लखनऊ- डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ऐशबाग ईदगाह में की बैठक, ईद-उल-फितर पर शांति व्यवस्था को लेकर की समीक्षा,JCP उपेन्द्र अग्रवाल,मौलाना खालिद राशिद भी रहे मौजूद, नगर निगम, लेसा, PWD, LDA के अधिकारी उपस्थित रहे.
➡️कानपुर- नट बोल्ट के कारखाने में लगी आग, आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस मौजूद, आग बुझाने का कर रही है प्रयास, सचेंडी थाना के भीमसेन का मामला.
➡️अमेठी- जिले में नहीं थम रहा है अवैध शराब का कारोबार, आबकारी टीम, पुलिस लगातार चला रही चेकिंग अभियान, टीम ने 55 लीटर कच्ची शराब किया बरामद, 350 किलो लहन को मौके पर किया नष्ट, 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी किया दर्ज.
➡️अमेठी- उच्च न्यायालय में तहसीलदार के साथ मारपीट, तहसीलदार राम जी के साथ हुई मारपीट, राजस्व प्रशासनिक अधिकारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन.
➡️बागपत- मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, खूनी संघर्ष में चार लोग हुए घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, खेकड़ा क्षेत्र के रटौल कस्बे का मामला.
➡️बागपत- रिटायर्ड फौजी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना शुरू, सुभाष कश्यप ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना शुरू, धरने पर बैठा रिटायर्ड फौजी चंदे की कर रहा मांग, अडानी और अम्बानी से कर रहा चंदे की मांग, 2024 आम चुनाव लड़ने के लिए मांग रहा 2 करोड़ का चंदा, निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में लड़ने के लिए मांग रहा चंदा.
➡️मिर्ज़ापुर- क्लास 1-8 तक के विद्यालयों का बदला समय, सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक होंगे संचालित, गर्मी, घूप से बचाव को लेकर DM ने लिया निर्णय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश.
➡️बदायूं- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वालों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पति समेत ससुराल वाले हुए फरार, अभी मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है- पुलिस, बिल्सी थाना के दीन नगर शेखपुर मझारा का मामला.
➡️बदायूं- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल , पुलिस ने घायल को सीएचसी में कराया भर्ती , सहसवान कोतवाली के भूड़ खितौरा गांव का मामला.
➡️मुज़फ़्फ़रनगर – मुजफ्फरनगर बीजेपी कार्यालय पर हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष की बैठक के दौरान हुआ हंगामा, विश्वकर्मा समाज के लोगों ने किया हंगामा, टिकट ना मिलने की नाराज़गी की ज़ाहिर , राज्यमंत्री कपिल देव, विश्वकर्मा समाज के लोगों में झड़प.
➡️रायबरेली- नामांकन के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने किया नामांकन , नगर पालिका परिषद सीट के लिए किया नामांकन.
➡️आगरा-तालाब में डूबकर 11 वर्षीय किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, कागारौल थाना के बसेरी चाहर गंव की घटना.
➡️अयोध्या- बसपा ने राममूर्ति यादव को बनाया मेयर प्रत्याशी, अभी नगर निगम के पार्षदों की नहीं की घोषणा, BJP, कांग्रेश, AAP ने अभी नहीं अतारा अपना प्रत्याशी.
➡️बांदा- इनामी हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर झोंका फायर, 25 हजार का इनामी बाबू को पकड़ने गई थी पुलिस, शातिर अपराधी ने पुलिस पर ही कर दी फायरिंग, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, अभियुक्त बाबू पर 12 से अधिक मुकदमे है दर्ज, कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस किए बरामद, मटौंध थाना क्षेत्र के मुड़ेरी मोड़ से हुई गिरफ्तारी.
➡️महोबा- सपा पार्टी ने प्रत्याशियों की जारी की सुची, महोबा नगर पालिका से बाबू मंसूरी, चरखारी नगर पालिका से मंजू देवी कुशवाहा, कबरई नगर पंचायत से मारुति साहू, कुलपहाड़ नगर पंचायत से बलबीर यादव, खरेला नगर पंचायत से सत्येंद्र प्रताप सिंह.
➡️सहारनपुर- प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे सहारनपुर , पदाधिकारियों, प्रत्याशियों के साथ की मीटिंग, पत्याशियों को दिया जीत का मूल मंत्र, प्रथम चरण का चुनाव 4 मई को होने है, अजय सिंह को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है.
➡️लखीमपुर- पूर्व MLA सुनील लाला दोषमुक्त करार दिए गए, सीएम योगी पर टिप्पणी को लेकर दर्ज हुआ था केस, सबूतों के अभाव में लाला दोषमुक्त करार दिए गए, 5 साल पुराने केस में MP MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला.
➡️बिजनौर- रुखसाना परवीन, शमशाद अंसारी ने सपा से दिया इस्तीफा, सपा से टिकट कटने से नाराज होकर दिया इस्तीफा, रुखसाना परवीन ने आरएलडी से किया चुनावी पर्चा दाखिल, शमशाद अंसारी ने रालोद को मजबूत करने की कहीं बात, सपा ने स्वाति वीरा को सदर से टिकट दिया.
➡️बरेली- अतीक ब्रदर्स की हत्या के बाद बरेली में हाई अलर्ट, मौलाना तौकीर रजा के किया धरना प्रदर्शन के ऐलान, धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन की बढ़ी टेंशन, आईजी और एसएसपी ने निकाला शहर में फ्लैग मार्च.
➡️कन्नौज- सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला अधेड़ का शव, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, घंटों बाद भी शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौरा के पास का मामला.
➡️लखीमपुर खीरी- जालसाज ने युवक के खाते से उड़ाए 53 हजार, फ्रिज कंपनी का कर्मचारी बन निकाली रकम, पीड़ित युवक ने कोतवाली में दी तहरीर, लखीमपुर खीरी के निघासन कस्बे का मामला.
➡️बुलंदशहर- चुनाव के मद्देनजर 85 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र, 570 उम्मीदवारों ने सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे,3 सभासद उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र/.
➡️दिल्ली- सपा नेता आजम खान का हेल्थ बुलेटिन, सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं आजम खान, जल्द हर्निया का ऑपरेशन किया जाएगा, हार्ट स्टेंटिंग के कारण ब्लड थिनर बंद है.
➡️दिल्ली- उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की मुलाकात, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिले उत्तराखंड राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट, राष्ट्रपति को चारधाम यात्रा के लिए किया आमंत्रित.