अध्यात्मउत्तरप्रदेश
Trending

सरयू ने धारण किया और रौद्र रूप

अयोध्या।
सरयू ने धारण किया और रौद्र रूप।खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर पहुंचा सरयू का जलस्तर।निचले इलाकों में पहुंचा,सरयु का पानी,अयोध्या के शमशान घाट को भी लिया सरयु ने अपने आगोश में।अंतिम संस्कार करने वालों के लिए खड़ी हुई बड़ी समस्या।सरयु के घाटों की सीढ़ियों पर अंतिम संस्कार कर रहे हैं लोग।स्थानीय लोगों ने किया घाटों की सीढ़ियों पर अंतिम संस्कार का विरोध।पुलिस को किया सूचित।स्थानीय लोगों का दावा अंतिम संस्कार का धुआं और महक पहुंच रही है मोहल्ले में।स्थानीय दुकानदारों का हुआ लाखो का नुकसान।सरयू के शमशान घाट पर लोगों को नहीं मिला सामान हटाने का मौका।रामाय निशुल्क लकड़ी बैंक के साथ-साथ लकड़ी व्यापारियों की हजारों की लकड़ियां बही सरयू में।शमशान घाट पर छोटी मोटी दुकान कर जीविका चला रहे दुकानदारों को भी नहीं मिला मौका।दर्जनों दुकानें फंसी है सरयु के जल में।

Related Articles

Back to top button