GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : भौंरीगंज का सरयू पुल खतरे की कगार पर, जर्जर हालत में सफर बन रहा जानलेवा

परसपुर (गोंडा)। विकासखंड परसपुर के अंतर्गत सरयू नदी पर बना भौंरीगंज पुल अब पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है और कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। करीब बीस साल पहले सपा शासनकाल में निर्मित यह पुल अब अपनी उम्र पूरी कर चुका है, लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। पुल की सतह पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, सीमेंट उखड़ चुका है और सरिया बाहर दिखाई देने लगे हैं। दरारें बढ़ती जा रही हैं और पुल का फाउंडेशन भी कई स्थानों से टूट चुका है। स्थानीय निवासी शिवम तिवारी और शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुल के नीचे से सीमेंट झड़कर गिर रहा है और संरचना कमजोर हो चुकी है। भारी वाहनों के आवागमन से पुल की स्थिति और भयानक हो गई है। वाहन चालकों और राहगीरों को रोजाना जान जोखिम में डालकर इस पुल से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि निर्माण के बाद से अब तक न विभाग ने इसकी सुध ली न ही निर्माण एजेंसी ने कभी मरम्मत कराई। ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि पुल की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि किसी बड़े हादसे से पहले स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो यह पुल कभी भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।

Related Articles

Back to top button