उत्तरप्रदेश
Trending
मेरठ, यूपी का सलमान विदेशी सोने की खरीद-फरोख्त करता है। सऊदी अरब से सोना आया था। इसकी डिलीवरी लेने उसने समीर को दिल्ली एयरपोर्ट पर भेजा। वो 20 लाख रुपए का सोना लेकर भाग निकला।

इस मामले में पंचायत हुई। समझौते में समीर के भाई ने 9 लाख रुपए देने की बात कही। 3 लाख रुपए हाथोंहाथ पंचायत में दे दिए।
इसकी जानकारी मेरठ पुलिस को हुई। पुलिस समीर के भाई को पकड़ लाई। उसे 2 लाख रुपए लेकर छोड़ा। फिर पुलिस सलमान को पकड़ लाई। थाने में उसको खूब पीटा। ये हामी भरवाई कि अब वो बचे हुए 6 लाख रुपए दूसरे पक्ष से नहीं लेगा।
इस मामले में मेरठ पुलिस के दरोगा महेंद्र, सिपाही ओमवीर और विकास पर FIR हो गई है। तीनों सस्पेंड हो गए हैं।
