गोंडा : राक्षसों के आतंक से छुटकारा दिलाने हेतु मुनि विश्वामित्र पहुँचे अयोध्या


परसपुर गोंडा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत लोहंगपुर के सहजौरा में स्थित सम्मय माता के स्थान पर हो रहे रामलीला कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा श्रीराम के जीवन लीला पर आधारित रामलीला का बहुत ही सुंदर ढंग से मंचन किया गया।

मंचन में दंडक वन में खर दूषण राक्षसों द्वारा किये जाने व हवना आदि में बाधा डालने पर मुनि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास राम व लक्ष्मण को दुष्ट राक्षसों से रक्षा हेतु साथ ले जाने की विनय करते है। जिस पर राजा दशरथ कहते है कि इतने सुकुमार बालक भला उन बलशाली राक्षसों से कैसे लड़ सकते है।

रामलीला कमेटी के संरक्षक जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व प्रधान प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह रामलीला मंचन1972 से शुरू हुई है अनवरत रूप से इसका मंचन सभी के सहयोग से हो रहा है । इस बार रामलीला 21 अक्टूबर से नारद मोह से शुरू होकर 24 अक्टूबर विजय दशमी को रावण दहन तक चलेगी ।


इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय,संस्थापक प्रताप नरायन मिश्रा,विजय मिश्रा,वासुदेव मिश्रा,आरपी मिश्रा,राजेन्द्र दुबे,संजय मिश्रा,सोनू पाण्डेय, प्रभाशंकर मिश्रा,पप्पू पाण्डेय,परमानंद यादव,अवधेश पाण्डेय,राम बहोर, सन्नूलाल आदि उपस्थित रहे।