उत्तरप्रदेश
Trending

RPF मिर्जापुर ने दुर्लभ एवं प्रतिबंधित कछुआ बरामद किया.. 19.04.2024

आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर – गाड़ी संख्या 12176 चंबल एक्सप्रेस के आगे के जनरल कोच से चार अदद कछुआ उतारे जाने के संबंध में।

दिनांक 16.04.24 को समय लगभग 21/00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12176 के आगे के दूसरे जनरल कोच में दो लावारिस बैग पड़ा हुआ है।प्राप्त सूचना के अनुपालन में प्रधान आरक्षक शिवकुमार यादव आरक्षक सियाराम रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर, जीआरपी मिर्जापुर के प्रधान आरक्षक सुनील कुमार के द्वारा गाड़ी आगमन 21/00 पर अटेंड किया गया जिसमें एक पीठठू बैग एवं एक गठरी उतारी गई जिसको खोलने पर देखा गया कि उसके अंदर बड़ा कछुआ रखा हुआ था, पिठठू बैग व गठरी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक RPF एवं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक के समक्ष खोलने पर पिठठू बैग में से एक बड़ा जिंदा कछुआ व गठरी में से तीन नग कछुआ, जिसमें से एक मृत था मिला। बाद डीएफओ मिर्जापुर को घटना से अवगत कराया गया समय लगभग 22/00 बजे विपिन कुमार सिंह वन दरोगा मिर्जापुर रेंज श्री मनोज कुमार वन दरोगा मिर्जापुर रेंज आरक्षक राहुल कुमार यादव वनरक्षक मिर्जापुर रेंज पोस्ट पर उपस्थित हुए। सभी चार कछुआ का अवलोकन करने के उपरांत सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने फर्द सुपुर्दगीनाम तैयार कर फोटोग्राफी कराकर ठीक- ठीक उपरोक्त वन के अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।वन विभाग द्वारा माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आज दिनांक 17.04.24 को प्राकृतिक आवास पर छोड़ा गया।

निर्मल दुबे विशेष संवाददाता मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button