GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर स्थित महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शपथ समारोह और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दर्शन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम की शुरुआत शपथ समारोह से हुई। इस दौरान उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

इसके बाद लगभग 400 छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार से बालपुर रोड स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज गेट तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन भी प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी, उप प्रधानाचार्य दर्शन कुमार, पवन कुमार शुक्ला, कार्यालय प्रभारी सुश्री निधि सिंह, विकास सिंह, सी.पी. मिश्रा, सोमिल रस्तोगी, मंजीत राजपूत, उपमा तिवारी, अजय सिंह, सतीश तिवारी कृष्ण कुमार दूबे समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button