गोंडा : शादी समारोह में खड़ी बाइक चोरी, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
परसपुर, गोंडा : बेलसर मार्ग स्थित नारायण मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह के दौरान खड़ी बाइक चोरी हो गई। काफी तलाश के बावजूद जब वाहन नहीं मिला, तो पीड़ित ने परसपुर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।गंगापुरवा निवासी राजबहादुर सिंह पुत्र जगदंबा सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 2 दिसंबर की शाम 6 बजे अपनी चचेरी भतीजी की शादी में शामिल होने नारायण मैरिज हॉल गए थे। उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर (रजिस्ट्रेशन नंबर UP43-BA 1444) को विवाह स्थल के बाहर खड़ा किया और समारोह में चले गए। जब वे कुछ देर बाद लौटे, तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।