
सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं हल्की फुहारें पड़ीं। इससे खेती-बाड़ी के काम तेज हो गए और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है ।परसपुर संवाददाता के अनुसार, सोमवार की झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। गेहूं की फसल सहेजने के बाद किसान अब धान की रोपाई की तैयारी में जुट गए हैं। एडीओएजी कृषि प्रभारी अनूप सिंह चौहान ने बताया कि अग्रणी किसानों के खेतों में धान की नर्सरी तैयार है। बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा और धान की रोपाई में तेजी आएगी। इसके अलावा, यह बारिश उर्द, बाजरा, मूंग, ज्वार, तिल जैसी फसलों की बुआई के लिए भी उपयुक्त है।