लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केशरीगंज में 16 वें नवरात्र महोत्सव के तत्वावधान में चल रही रासलीला एवं श्रीमद्भागवत

लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केशरीगंज में 16 वें नवरात्र महोत्सव के तत्वावधान में चल रही रासलीला एवं श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा व्यास पंडित वीरेंद्राचार्य जी महाराज नैमिष धाम ने प्रभु के नाम का सिमरन करने की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, जब तक प्रभु के नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं प्राप्त होगा।

भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री मद भागवत कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से यमराज भी डर जाता है, कलियुग में प्रभु की कृपा पाने का श्रीमद् भागवत कथा एक सर्वोत्तम साधन है। वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया

जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।