गोंडा : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर संपूर्ण क्षेत्र हुआ भक्तिमय , धूमधाम से मनाया गया रामोत्सव










परसपुर गोंडा : विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत परसपुर नगर में सोमवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चारों तरफ खुशियों का माहौल रहा है। जगह जगह प्रसाद वितरण स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण की धूम रही है। माथे पर टीका चन्दन लगाए भगवा ध्वज लहराते युवा बच्चे व बुजुर्गों ने श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई। हलुवा पूरी कढ़ी चावल, चाय नमकीन, मीठा के स्टाल पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक शांति सद्भाव पूर्ण खुशियों के माहौल में हर घर, हर मंदिर देवालयों प्रतिष्ठानों को बखूबी सजाया गया। प्रत्येक जगह आतिशबाजी, भजन संकीर्तन, सुंदरकांड पाठ, धार्मिक अनुष्ठान की धूम रही है ।



परसपुर नगर के अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम एवं विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में भव्य श्रीराम झांकी शोभायात्रा निकाली गई। भगवा ध्वज लहराते जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है। डीजे के भक्तिमय धुनों पर युवा श्रद्धालुओं ने खूब जश्न मनाया।
परसपुर कस्बा के श्रीराम जानकी मंदिर, चौक बाजार, धिरजा मिश्र पुरवा, आटा, ब्रह्मदेव मंदिर राजपुर, कटरा भवानी मन्दिर, गूंगी भवानी मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर, शंकर मंदिर, मौर्य नगर, आदर्श नगर, बालपुर मार्ग, तुलसी धाम , काली थान राजा टोला , बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर समेत विभिन्न जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान, कीर्तन भजन, पूजा पाठ एवं भंडारे की धूम रही है। गोधूलि बेला में जगह जगह घर व मंदिरों में हर्षोल्लास पूर्वक दीपोत्सव मनाया गया।