GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : रियासत राजमंदिर से राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु मूर्तियां चोरी, लाखों की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

परसपुर (गोंडा)। परसपुर रियासत के राजाटोला स्थित ऐतिहासिक राजमंदिर से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की अष्टधातु निर्मित मूर्तियों समेत सिंहासन चोरी होने की सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में रखी तीनों मूर्तियां और भगवान श्रीराम का सिंहासन रात के अंधेरे में गायब कर दिया। चोरी गई मूर्तियों में भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्तियां लगभग 15-15 किलोग्राम व डेढ़ फीट ऊंची, लड्डू गोपाल की मूर्ति लगभग 500 ग्राम तथा सिंहासन लगभग एक किलोग्राम का बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।राजाटोला वार्ड नंबर छह निवासी कुंवर विजय बहादुर सिंह द्वारा परसपुर थाने में दी गई तहरीर के अनुसार यह चोरी 16 जुलाई की रात लगभग 12 बजे से तीन बजे के बीच की है। प्रार्थी के अनुसार सुबह छोटे भाई की पत्नी नीलम सिंह जब मंदिर पहुंचीं तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला और दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखने पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की मूर्तियां और सिंहासन नदारद पाए गए। मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती व भोग का कार्य प्रतिदिन राघवेन्द्र पांडेय निवासी बल्देव पंडित परसपुर द्वारा किया जाता है। मंदिर की चाबी पुजारी के पास रहती है, और हर दिन की भांति पूजा के बाद मंदिर को बंद किया गया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। मौके पर परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सभाजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनय कुमार सिंह व फील्ड यूनिट प्रभारी मनोज सिंह व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि अष्टधातु की कीमती मूर्ति चोरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मूर्तियों की तलाश के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिक इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और मूर्तियों की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button