
बाबा औघड़ नाथ धाम में बाइस जनवरी को श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के अत्यंत शुभअवसर पर बाबा औघड़ नाथ धाम सीतापुर इक्यावन सौ दीपो से जगमग होगा उक्त बात अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत विश्व धर्म सम्राट अनंत श्री स्वामी करपात्री संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव ने बताया की इक्कीस जनवरी को श्री राम चरित मानस अखंड पाठ श्री सुंदर काण्ड एवम भगवत गीता का आयोजन सुनिश्चित किया गया है उन्होंने बताया कि स्वामी करपात्री महराज जी ने जो संकल्प लिया था आज हम सबकी आखों के सामने हो रहा है इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है उन्होंने भावुक होकर कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वामी करपात्री जी संगठन पर किए गए अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के परम संत मां मुख्मंत्री जी के द्वारा ही राम राज लाया जा सकता है अतः किसी भी भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें एवम प्रत्येक घर मंदिर परिसर में हम सबकी यह जिम्मेवारी है कि बाइस जनवरी को पूरे भारत में दिपावली जैसा माहौल बनाना है इस अवसर पर पूर्व ब्लाक भाजपा अध्यक्ष एवम प्रतिनिधि अनूप पाण्डेय जी ने कहा की जिस अवसर के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया था आज वह बलिदान सफल हुआ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास ने जो रफ्तार धीमी थी उसे गतिमान करने का कार्य किया है इस अवसर पर सेक्टर संयोजक भाजपा मनोज त्रिवेदी प्रमोद त्रिवेदी अध्यक्ष आंगन बाड़ी कर्मचारी संघ बेहटा अनुज कुमार महेश गौतम मंगली प्रसाद पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा आदित्य दीक्षित ओम प्रकाश मिश्रा उमाकांत मिश्रा प्रमोद मिश्रा लल्लन अवस्थी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे