गोंडा : होली मिलन में उमड़ा उल्लास, राधा-कृष्ण की झांकी ने मोहा मन, खेली गई फूलों की होली



परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर के भौरीगंज मार्ग स्थित मैरिज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। यह त्योहार न केवल रंग-गुलाल तक सीमित है, बल्कि प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। यह हमे गिले-शिकवे भुलाकर सभी को आपस में गले लगाने की सीख देता है। इसी संदेश के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन रामकुमार सोनी द्वारा किया गया, जहां नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


समारोह में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। झांकी के दौरान फूलों की वर्षा की गई, जिससे पूरा माहौल उल्लासपूर्ण हो उठा। श्रद्धालु झूम उठे और फूलों की होली खेलकर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करनैलगंज के भाजपा विधायक अजय सिंह ने अबीर-गुलाल लगाकर उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने सभी को हमेशा हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चलाने और नशे की हालत में वाहन न चलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यात्रा से ही खुशहाल समाज संभव है।


इस दौरान आजमगढ़ में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर नियुक्त भौरीगंज निवासी धर्मवीर सोनी को विधायक अजय सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगरवासियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाइयां दीं और भाईचारे का संदेश दिया। समारोह में विशिष्ट अतिथि चेयरमैन वासुदेव सिंह, सूरज सिंह, गुड्डू सिंह प्रधान , विवेक तिवारी, देव प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, दर्शनानंद पांडेय, अनिल सोनी, तिलकराम वर्मा, रामकुमार सोनी, संदीप सिंह मोनू, राजू गुप्ता, बासुदेव मिश्रा, रामशंकर सोनी, अरुण सिंह, दीपक सिंह, रोहित सिंह, सुनील मिश्रा सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।