GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : गांजा माफिया से साठगांठ के आरोप में कटरा बाजार थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर उठे सवाल

करनैलगंज/ कटरा बाजार/ गोंडा। थाना कटरा बाजार क्षेत्र में इन दिनों अवैध गांजा कारोबार तेजी से फलफूल रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। इस बीच थानाध्यक्ष राजेश सिंह पर गांजा माफिया से सांठगांठ के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि थाना परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि वायरल वीडियो में दिख रही जगह पर प्रतिदिन थानाध्यक्ष की आवाजाही होने के बावजूद किसी प्रकार की सख्ती नहीं बरती गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गांजा बेचने वाले युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे छोड़ दिया गया, जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कुछ लेनदेन के बाद आरोपी को छोड़ा गया है, जिससे पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, बीते दो महीनों में यह तीसरा वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन हर बार पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि गांजा कारोबारियों से मासिक वसूली कर थाने तक हिस्सा पहुंचाया जाता है, जिसके चलते यह अवैध धंधा निरंतर जारी है। यही वजह है कि अब थाना क्षेत्र में गांजा पीने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनमें गरीब तबके के युवाओं के साथ रसूखदार लोग भी शामिल हैं। पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा हो गया है।

Related Articles

Back to top button