GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : बिजली की अघोषित कटौती से जनता त्रस्त

परसपुर (गोण्डा ) :परसपुर और तहसील करनैलगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती किये जाने से हाहाकार मचा हुआ है। ओवरलोड के चलते लोकल फाल्ट व ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। वहीं लो वोल्टेज की वजह से एसी,कूलर और पंखे नही चल पा रहे है। बिजली कटौती के चलते लोगों का गर्मी से जीना दुश्वार हो रहा है। नगर पंचायत स्तर पर 18 घंटे व तहसील स्तर पर 20 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति का दावा किया जा रहा है । मगर परसपुर व करनैलगंज क्षेत्र में 10 से 12 घंटे भी विद्युत सप्लाई नही दी जा रही है । मालूम हो पिछले कई दिनों से सूरज की तपन आग बरसा रही है। भीषण गर्मी में और तपन से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर और एसी का सहारा लेते हैं। ओवरलोड के चलते लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। वही विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक बिजली नही मिल पा रही है। इधर सुबह होते ही सूरज आग बरसाने लगता है तो लोग तपन से बचने के लिए घरों में कैद हो जाते है। अघोषित कटौती से घरों में लगे उपकरण फेल होकर रह गये हैं। इसी के साथ ही बिजली के अभाव में घरेलू कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं और लोगों के सामने पेयजल संकट गहराता जा रहा है। महिलाओं को घरेलू कामकाज निपटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं मनमानी बिजली कटौती से लोग भरपूर नींद नही ले पा रहे हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ों के नीचे दिन बिता रहे हैं तो वही रतजगा कर इधर उधर करवटें बदलते हुए किसी तरह रात काट रहे है। बताते चलें कि विद्युत विभाग की मनमानी के चलते क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से घरों में लगे इन्वर्टर तक जवाब दे देते हैं। इस गंभीर समस्या से जूझ रहे लोगों में भारी आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button