GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : पीएससी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान हुई मौत,

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनावा निवासी पीएससी बटालियन के जवान विजय कुमार तिवारी की संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके निधन से पूरे गांव में मातम छा गया। बतातें चले कि जनपद गोंडा के थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम धनावा निवासी विजय कुमार तिवारी पीएसी बटालियन राय बरेली में तैनात थे। विजय कुमार तिवारी के भाई विनोद कुमार तिवारी ने बताया की अयोध्या में स्पेशल डियूटी के लिए बटालियन के जवानो को लगाया गया है। गुरुवार को गोंडा पुलिस द्वारा सूचना मिली की गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित सम्मय माता स्थान के पास विजय कुमार तिवारी घायल अवस्था मे मिले हैं। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर लखनऊ ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया की उन्हें लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज चल रहा था। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान विजय कुमार तिवारी की मौत हो गई। उनके शव को पैतृक गांव धनावा लाया गया जहां पत्नी विमला देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव मे मातम छाया है। स्वर्गीय विजय कुमार तिवारी के शव को अंतिम संस्कार के लिए सरयू नदी के तट पर ले जाया गया है। जहां पर मृतक के अंतिम संस्कार मे भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button