गोंडा : शोषण के आरोपों में घिरे यातायात प्रभारी, पीआरडी जवान ने डीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र


गोंडा : यातायात विभाग में तैनात पीआरडी जवान शेषनारायण मिश्रा ने जिले के यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता पर शोषण और अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी ड्यूटी यातायात शाखा में लगी है और 9 जुलाई 2025 को भारी बरसात के बावजूद वह ड्यूटी स्थल मुन्नन खां चौराहा, गोंडा पर मौजूद थे। पूर्व में ड्यूटी के दौरान हाथ टूट जाने के कारण प्लास्टर हटते ही उस दिन बरसात में भीगने से तेज दर्द शुरू हो गया, इसलिए उन्होंने अपने साथी जवान को सूचना देकर दवा लेने गए। इसी बीच यातायात प्रभारी निरीक्षण पर पहुंचे और बिना स्थिति की जानकारी लिए उन्हें अनुपस्थित घोषित कर दिया। जवान का आरोप है कि यातायात प्रभारी पीआरडी जवानों से केवल ड्यूटी ही नहीं, बल्कि मजदूरी जैसे कार्य भी करवाते हैं और जो जवान ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। वहीं, कुछ जवानों से पैसे लेकर उन्हें बिना ड्यूटी लगाए पूरे माह का भुगतान कर दिया जाता है। पत्र में उन्होंने रामकुमार सिंह नामक जवान का उल्लेख करते हुए लिखा है कि उनकी ड्यूटी कहां है, यह स्पष्ट नहीं होता फिर भी उन्हें पूरा वेतन मिल जाता है। शेषनारायण मिश्रा ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पीआरडी जवानों के साथ हो रहे शोषण को रोका जाए।