गोंडा : मोबाइल के विवाद में महिला से हुई मारपीट, चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एनसीआर

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रनियापुर मधईपुर कुर्मी में मोबाइल के लेनदेन के विवाद को लेकर कहासुनी के बाद महिला से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त गांव निवासी मंजू पत्नी अवधेश वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही सूबेदार, मन्ना उर्फ कान्ती, खुशबू तथा ननके ने उसे गाली गलौज देते हुए मुक्का, थप्पड़ और लाठी-डंडे से पीटा। शोर सुनकर जब राजेश पुत्र मोतीलाल मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता मंजू ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता मंजू पत्नी अवधेश वर्मा की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।