गोंडा: विभिन्न गांव में मारपीट, धमकी, मामले में पुलिस ने 13 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
परसपुर (गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में मारपीट, धमकी मामले में पीड़ितों के तहरीर पर पुलिस ने तेरह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम परेटा चौहान पुरवा निवासिनी पूनम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके पति की आठ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी । गांव के ही जगजीवन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह व गोलू सिंह ने नाजायज फायदा उठाकर विधवा महिला को परेशान कर रहे हैं। बुधवार की शाम को विपक्षीगण एक राय होकर उसके घर पहुँचकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जानमाल की धमकी देते हुए चले गये। वहीं दूसरी घटना ग्राम परेटा चौहान पुरवा के लक्ष्मी सिंह ने गांव के ही विनय सिंह, पूनम सिंह, सौरभ सिंह के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम को घर पहुँचकर अभद्रता किया और जानमाल की धमकी देते हुए पिटाई कर दी। वहीं तीसरी घटना ग्राम पसका टेंडई माझा के संदीप पासवान ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह ग्राम फेहरा थाना उमरी बेगमगंज से अपने घर वापस आ रहा था। तभी पसका बसुरिहन पुरवा के पास रात दो बजे रास्ता में गहु व धोधे पासवान ग्राम चंदापुर किटौली ने अनायास उससे गाली गलौज किया और जानमाल की धमकी देते हुए पिटाई कर दी। वहीं चौथी घटना ग्राम सेमरी पदारथ पुरवा के राजन पाण्डेय ने गांव के ही शिव शंकर पाण्डेय, महीप पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय व अनुराग के खिलाफ मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि नाली नापदान रंजिश को लेकर विपक्षियों ने शनिवार की सुबह उससे अभद्रता की। और जानमाल की धमकी देते हुए मुक्का थप्पड़ व बेलचक से पिटाई कर दी। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर तेरह आरोपियों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।