GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : महिला की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेहरास के मजरे राम पुरवा निवासिनी श्री मती राम जेई पत्नी बुधराम ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण हनुमंत लाल पुत्र बजरंग बली निवासी विशुनपुर कला मजरा रूपी पुरवा से विपक्षीगण का प्रार्थिनी के पति से घनिष्ठता के चलते घर पर आना जाना था दिनांक 5 मार्च 2023 को प्रार्थिनी के पति ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर प्रसाद का हलवा बनाने गया था उसी बीच रात्रि को 9 बजे विपक्षीगण घर पर आए और प्रार्थिनी के साथ जबरन बलात्कार किया इसी बीच प्रार्थिनी के पति वापस घर पर आ गए जिस पर प्रार्थिनी द्वारा अपने पति को विपक्षीगण द्वारा किए गए कृत्य की बात बताई तब विपक्षीगण द्वारा प्रार्थिनी की बच्ची को उठाकर उसे नि 0 आ 0 श्री मती राम जेई पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकले तथा लड़की को जमीन पर फेंककर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए प्रार्थिनी के पति द्वारा इस घटना के संबंध में परसपुर थाना तथा पुलिस अधीक्षक गोंडा के यहां कई बार प्रार्थना पत्र दिया परन्तु विपक्षी गण के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई तब पंजीकृत डाक से प्रार्थना पत्र श्री मान पुलिस अधीक्षक गोंडा को दिया उस पर भी आज तक कोई कार्यवाही न होने पर श्री मान जी के समक्ष यह प्रार्थना पत्र न्याय हेतु प्रस्तुत कर रही हूं अतः सादर प्रार्थना है की विपक्षीगण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की विवेचना कराए जाने की आवश्यक कार्यवाही करें

इस बाबत वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button